विजेता मेंढक | Hindi Motivational Story

विजेता मेंढक | Hindi Motivational Story
विजेता मेंढक | Hindi Motivational Story
विजेता मेंढक | Hindi Motivational Story
         💕Hello Friends,आपका स्वागत है learningforlife.cc में। बहुत समय पहले की बात है एक सरोवर में बहुत सारे मेंढक रहते थे. सरोवर के बीचो-बीच एक बहुत पुराना धातु का खम्भा भी लगा हुआ था। जिसे उस सरोवर को बनवाने वाले राजा ने लगवाया था। खम्भा काफी उँचा था और उसकी सतह भी बिलकल चिकनी थी।

एक दिन मेंढकों के दिमाग में आया कि क्यों ना एक रेस करवाई जाए। रेस में भाग लेने वाले मेंढको को खम्भे पर चढ़ना होगा और जो सबसे पहले ऊपर पहुच जाएगा वही विजेता माना जाएगा।

सेस का दिन आ गया, चारो तरफ बहुत भीड़ थी ; आस -पास के इलाकों से भी कई मेंढक इस में हिस्सा लेने पहुचे, माहौल में सरगर्मी थी ,हर तरफ शोर ही शोर था।

सेस शुरू हुई …

…लेकिन खम्भे को देखकर भीड़ में एकत्र हुए किसी भी मेंढक को ये यकीन नहीं हुआ कि कोई भी मेंढक ऊपर तक पहुंच जाएगा …

हर तरफ यही सुनाई देता –

“अरे यह बहुत कठिन है”

“वो कभी भी ये रेस पूरी नहीं कर पायोगे”

“सफलता का तो कोई सवाल ही नहीं , इतने चिकने खम्भे पर चढ़ा ही नहीं जा सकता ”

और यही हो भी रहा था ,जो भी मेंढक कोशिश करता , वो थोडा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता, कई मेंढक दो-तीन बार गिरने के बावजूद अपने प्रयास में लगे हुए थे …पर भीड़ तो अभी भी चिल्लाये जा रही थी , “ये नहीं हो सकता, असंभव “, और वो उत्साहित मेढक भी ये सुन-सुनकर हताश हो गए और अपना प्रयास छोड़ दिया।

लेकिन उन्ही मेंढकों के बीच एक छोटा सा मेंढक है जो बार -बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर चढ़ने में लगा हुआ था….वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा और अंततः वह खम्भे के ऊपर पहुच गया और इस रेस का विजेता बना।

उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ सभी मेंढक उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे ,”तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया भला तुम्हे अपना लक्ष्य प्राप्त करने की शक्ति कहाँ से मिली, ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की ?”

तभी पीछे से एक आवाज़ आई…”उससे क्या पूछते हो, वो तो बहरा है”

Friends, अक्सर हमारे अन्दर अपना लक्ष्य प्राप्त करने की काबिलियत होती है, पर हम अपने चारों तरफ मौजूद नकारात्मकता की वजह से खुद को कम आँकने लगते है और हमने जो बड़ेबड़े सपने देखे होते हैं उन्हें पूरा किये बिना ही अपनी ज़िन्दगी गुजार देते हैं। आवश्यकता इस बात की है कि खुद को कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जाएं और तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक पायेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *