Wo Sb Batein Jo Network Marketing Me Sbko Pta Nhi Hoti By David Wade Book Summary In Hindi
बातें जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं सिखाई जाती! By David Wade Book Summary In Hindi |
1.आखिर लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नेगेटिव क्यों बोलते हैं?
जब नेटवर्क मार्केटिंग कंसेप्ट शुरुआत में आया तो लोगों को बहुत पसंद आया। कुछ बाहर से कंपनी आयी और उन्होंने इस कंसेप्ट के बारे में बात की, प्रोडक्ट को साइड में रख कर केवल नेटवर्क मार्केटिंग के कंसेप्ट को बेचा। काफी लोग इंस कंपनी से जुड़े, कई लोगों ने काफी पैसे भी कमाए। इन सब कंपनीज के साथ एक प्रॉब्लम थी कि यह सब बिना प्रोडक्ट के काम कर रही थी यह सब पोंजी स्कीम थी “पैसा लगाओ और पैसा बनाओ”। काफी कंपनीज लोगों का पैसा लेकर भाग गई। इससे लोगों को काफी नुकसान हुआ। कुछ लालची लोगों ने यह कंपनी शुरू की थी और लोगों का भरोसा जीत कर उनसे पैसे लेकर भाग जाते थे जिससे लोगों ने नेटवर्क मार्केटिंग पर भरोसा करना बंद कर दिया।
2.नेटवर्क मार्केटिंग में लोग असफल क्यों हो जाते है?
सबसे बड़ा कारण तो यह होता है कि उनमे वो जरूरी स्किल्स नहीं होती। कुछ लोग ये सोच कर ज्वाइन करते है कि होगा तो हो जायेगा वरना जो पहले कर रहा था वही करूंगा। वो यह भूल जाते है कि माचिश कि तीली कि लपटों से कभी चाय नहीं बनती। जितनी ज्यादा इच्छा होगी उतना ही हम इस बिज़नेस में कामयाब हो पाएंगे। अगर हवाई जाहज को थोड़ी सी स्पीड दे कर छोड़ दें क्या वो उड़ जाएगा? उसको पर्याप्त स्पीड देने के लिए इतनी एनर्जी तो देनी होगी जितनी कि वह हवा में जाकर स्टेबल हो जाए लेकिन हम तो यही चाहते हैं कि थोड़ी मेहनत करे और सफलता मिल जाये।
3.प्रोस्पेक्टिंग कैसे करे?
लोग हर जगह हैं लेकिन दिक़्क़त यह है कि हम जानते नहीं है कि उनसे कैसे बात करे कि वो हमारे साथ ज्वाइन कर ले। जब आप किसी से मिले तो इस तरह बताये कि वह उत्साहित हो जाये और कहे कि मुझे इसके बारे में जानना है। उस व्यक्ति में जिज्ञासा बनी रहनी चाहिए।
आप बोल सकते है “मैं लोगो कि हेल्प करता हूँ, एक्स्ट्रा इनकम कमाने में ?” अगर सामने वाला थोड़ा भी इंटरस्टेड होगा तो वो बोलेगा ” कैसे?” और बस यही तो हम सुनना चाहते थे। आप एक बात याद रखे आपको कुछ भी झूठ नहीं बोलना है। आपका एक-एक शब्द सच होना चाहिए। उसके बाद में सामने वाला आप पर विश्वास करेगा और सच कहु तो इस बिज़नेस में वो लोग कामयाब होते है जो लोगो के साथ विश्वास पैदा कर पाते है और उन्हें सही रास्ता दिखाते है।
3.Job v/s Network marketing
जॉब करना काफी मुश्किल काम है लेकिन खुद का नेटवर्क बनाना उससे भी मुश्किल काम है। जब भी लोग “नेटवर्क मार्केटिंग” का नाम सुनते है तो उनके दिमाग में आता है, ‘चैन बनाने का सिस्टम’,’यहां पर बंदों को जोड़ना है और होना यहां कुछ भी नहीं है”…जबकि सच्चाई यह है कि जब आप किसी जॉब में काम रहे होते है तो आप किसी और के नेटवर्क में काम कर रहे होते है।
जो एवरेज लोग होते है, वो किसी और के लिए काम करते है। दिन-रात मेहनत करते है, उस इंसान को अमीर बनाने के लिए जिसके लिए वो काम करते है। जो स्मार्ट लोग होते है उनके लिए लोग काम करते है और वो किसी के लिए काम नहीं करते।
1.Income (आय)
जॉब में इनकम फिक्स होती है अगर आपका बजट डगमगा रहा है तो आपको दूसरी जॉब ढूंढ़नी पड़ेगी या फिर आपको पार्ट टाइम एक और काम करना पड़ेगा। लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में कोई फिक्स इनकम नहीं होती इसमें सब आपके एफर्ट और आपकी मेहनत पर निर्भर करता है। आपको बजट बनाने की जरूत नहीं होती है।
2.Freedom (आजादी)
जॉब में फ्रीडम नहीं होता है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आप अपनी मर्जी से आते जाते है और एक टाइम ऐसा आता है जब आपको बिना काम किये भी पैसे आते है।
3.Timing (समय)
जॉब में टाइमिंग फिक्स होती है लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आप टाइमिंग अपनी मर्जी से डिसाइड करते है।
4. Risks (जोखिम)
जॉब में कोई रिस्क नहीं होता लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग में आप तैयार हो जाओ। आपको कई सारी मुश्किलें आएँगी और कई बार हार मान लेने के बारे में भी सोचगे लेकिन अंत में आप सफल हो जायेंगे। आप सोचेंगे अगर ये सब दिक्क़ते नहीं आती तो शायद मै ये कभी नहीं कर पाता।
5. Retirement (सेवा-निवृत्ति)
जॉब मै रिटायर होने के लिए आपको 40-50 साल का इंतज़ार करना पड़ेगा लेकिन अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग मै मेहनत करते है तो आप यहां कुछ ही सालो में रिटायरमेंट ले सकते है।
4.नेटवर्क मार्केटिंग में लोगो को उपयोग में लेते है
5.आखिरकार ये बिज़नेस संतृप्त हो जायेगा
6.यहां लोगो को जोड़ना पड़ता है
7.नेटवर्क मार्केटिंग में सफल कैसे हो?
सबसे पहले 3P (Profile – Product – Plan) के बारे में पता होना चाहिए। प्रॉस्पेक्ट्स को इनविटेशन कैसे दे, उनको प्रेजेंटेशन कैसे दे और फॉलो-अप आदि कि प्रैक्टिस करे।
नेटवर्क मार्केटिंग में अगर आपको सफल होना है तो एक बात हमेशा याद रखनी है कि कभी भी किसी भी प्रोस्पेक्ट से बहस न करे।
आपको नेटवर्क मार्केटिंग, खुद पर और अपने सपनो पर विश्वास होना चाहिए और यह सुनने को तैयार हो जाऔ कि लोग आपको और आपके बिज़नेस को रिजेक्ट करेंगे क्युकी आपने इस बिज़नेस को समझा उन्होंने नहीं। आपके दोस्त, रिश्तेदार आपको चिढ़ाने वाले है.. आपके कुछ दोस्त आपके लिए नई नई प्रॉब्लम ला सकते है लेकिन आपको अपने आप पर विश्वास रखना होगा। जब आप कामयाब होगे तो वही लोग कहेंगे हमे तो पहले ही पता था कि तुम कर लोगे।
बिल गेट्स ने 1500 लोगो को अपना बिज़नेस प्लान दिखाया था तो केवल 54 लोगो ने इसे सीरियसली लिया था जब बड़े लोगो ने नेगेटिविटी को देखा और आगे बढ़े तो आप क्यों रुके हुए हो। आपके सपनो को पूरा होने से 10-15 लोग नहीं रोक सकते है। आप बस चीरते हुए आगे बढ़ जाओ कुत्ते तो भोकेंगे ही लेकिन अब यह आपका डिसीज़न होगा कि आप कुत्ते से लड़ेंगे या बस अपना काम करके निकल लेंगे।
☝यह summary है “बातें जो आपको नेटवर्क मार्केटिंग में नहीं सिखाई जाती!” By David Wade Book की।