20 Principles to Build a Strong Foundation for a Network Marketing Business | Baniye Network Marketing Millionaire
नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस की मजबूत नींव रखने के 20 सिद्धांत | Baniye Network Marketing Millionaire By Deepak Bajaj In Hindi |
📖 Also Read “नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया” By Deepak Bajaj (Chapter 1 Of ☝ This Book)
1. अटूट विश्वास
किसी भी व्यक्ति या वस्तु पर पूरी तरह से भरोसा करना ही विश्वास है। किसी भी चीज़ के होने से बहुत पहले ही उस पर भरोसा करना ही विश्वास है। विश्वास करना ही किसी उपलब्धि (achievement) को पाने की ओर पहला क़दम है। अगर किसी काम के बारे में आपको यह लगता है कि वह होने वाला नहीं है, तो आप उसको करने की कोशिश ही क्यों करेंगे? हर काम विश्वास के साथ शुरू कीजिए और इसी से निर्धारित होगा कि आप उसमें कितनी दूर जाने वाले हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग में आपको इन पांच चीजों पर पूरी तरीक़े से और अटूट विश्वास रखना होगा – आपकी अपलाइन, आपकी टीम का ट्रेनिंग ऐंड डेवलपमेंट सिस्टम, आपकी अपनी टीम, आपकी कंपनी और नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री।
2. सिस्टम को 100% समर्पण
3. यह बिज़नेस है, इसमें समय लगता है
नेटवर्क मार्केटिंग किसी दूसरे बिज़नेस जैसा ही है और इसे भी दूसरे बिज़नेस की तरह ही हर दिन सींचने की ज़रूरत होती है। हर बिज़नेस में बहुत सारा Investment, working capital, एक दृष्टिकोण, उत्साह, समर्पण, hard work, उस इंडस्ट्री के basic rules का पालन करने की इच्छा, पुनर्निवेश (reinvestment), किसी भी तरह की मुसीबतों का डटकर सामना कर टिके रहने का दृढ़ संकल्प, लगातार सीखने की ललक, संयम जैसी कुछ चीजों की ज़रूरत होती है। नेटवर्क मार्केटिंग में व्यक्ति को बहुत सारे Investment या working capital की ज़रूरत नहीं होती है, लेकिन बाकी सरे गुण उसकी सफलता के लिए जरुरी हैं।
4. प्रोग्राम हमारी जीवन रेखा हैं
चाहे कोई political party हो या कोई समाजसेवी संस्था (charitable organization) या फिर कोई प्राइवेट कॉरपोरेशन, किसी भी संस्थान में काम करने व आगे बढ़ने के लिए टीम का हमेशा मिलते रहना ज़रूरी है। नौकरी के लिए किसी भी ऑफ़िस में लोग week में 5-6 दिन रोज़ 8-12 घंटे साथ में काम करते हैं। चूंकि हम नेटवर्क मार्केटर्स ऑफ़िस से काम नहीं करते, इसलिए हमें प्रोग्राम या इवेंट्स चाहिए होते हैं ताकि हमारी टीम के सारे लोग regularly मिलते रहें। इससे सारी टीम को एक goal या मिशन मिलता है और सभी का मनोबल बढ़ता रहता है। प्रोग्राम इस बिज़नेस की जीवन रेखा हैं। नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस सिर्फ़ प्रोग्राम से चलता है।
5. बिज़नेस की नाड़ी : संख्याएं (नंबर) और अनुपात (Ratio)
नेटवर्क मार्केटिंग एक नंबर गेम है। इस बिज़नेस के बारे में जो बात Author सबसे ज़्यादा पसंद करते है वह है पहले से ही अनुमान लगाना (Forecast)। हर तरीक़े से, धरती पर किया जाने वाला यह सबसे सरल बिज़नेस है, क्योंकि कुछ ही नंबरों को ध्यान में रखकर आप अपने पूरे बिज़नेस को संभाल सकते हैं। आपके बिज़नेस के मुख्य नंबर क्या हैं? For example:
- आपकी प्रॉस्पेक्ट लिस्ट में कितने नाम हैं?
- हर week आप अपनी प्रॉस्पेक्ट लिस्ट में कितने नए नाम जोड़ रहे हैं?
- हर Week कितने नए प्रॉस्पेक्ट आपके बिज़नेस प्रेजेंटेशन में आते हैं?
- आपकी टीम में हर week कितनी होम मीटिंग हो रही हैं?
- इस month के लिए आपने कितने नए अचीवर्स प्लान किए हैं?
- इस month आपकी टीम में कितनी प्रोडक्ट ट्रेनिंग वर्कशॉप हो रही हैं, और कितने लोग इसमें शामिल हो रहे हैं?
- आपकी टीम में कितने लोगों को लगातार weekly/monthly Income मिल रही है?
- आपकी टीम में कितने लोग फुल टाइमर हैं और आप कितने लोगों को इस month में फुल टाइमर बनाने की सोच रहे हैं?
- आपकी टीम में कितने डिस्ट्रिब्यूटर्स हर दिन प्लान दिखाते हैं?
6. अपलाइन आपका सबसे अच्छा दोस्त है
आपका अपलाइन एक ऐसा इंसान है जो हमेशा आपके हित के बारे में सोचता है। अगर कोई ऐसा व्यक्ति है जो बिना शर्त आपकी help के लिए हमेशा ready है तो वह आपका अपलाइन ही है। वह एक ऐसा व्यक्ति है जो आपकी ग़लतियों पर आपको माफ़ करता है और आपके सपनों को पूरा करने के लिए आपके साथ खड़ा रहता है। अपलाइन आपका best friend, पार्टनर, आपका शुभचिंतक (well wisher) और आपके बिज़नेस में आपका कोच है। अगर आपके पास एक अच्छा अपलाइन है तो समझो आप ने आधी जंग जीत ली।
7. परामर्श (Counseling) की शक्ति
चाहे वह कोई player हो, Businessman हो या कोई politician, किसी भी क्षेत्र में हर व्यक्ति के पीछे उसका कोई एक कोच या गुरु ज़रूर होता है। हर सफल व्यक्ति यह सलाह ज़रूर देता है कि “एक कोच के साथ काम करें” यह इसलिए कि अगर आपके पास एक कोच है, जो आपको सलाह दे रहा है और आप पर नज़र रखे हुए है तो आप अपने goal तक कई गुणा जल्दी पहुंच सकते हैं। मरियम वेबस्टर डिक्शनरी के अनुसार परामर्शदाता (mentor) एक विश्वसनीय गाइड एवं गुरु होता है। एक परामर्शदाता आपको कई तरीक़ों से help करता है, जैसे –
- आपके questions और doubts का जवाब देना।
- आपका goal set करवाने में help करना।
- इस बारे में सलाह देना कि किस प्रकार काम किया जा सकता है और विपरीत परिस्थितियों से कैसे लड़ा जा सकता है।
- वह आपको भावनात्मक सहयोग एवं सलाह देता है।
- वह आपके साथ एक Friend और शुभचिंतक (well wishers) की तरह खड़ा रहता है।
- वह आपके अंदर ज़्यादा से ज़्यादा हासिल करने के लिए प्रेरित करता है।
8. स्वामित्व (ownership) एवं निपुणता
जिन लोगों ने अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में पूरी तरह से स्वामित्व स्थापित किया, उनके यह लक्षण हैं?
- वे अपना प्रेजेंटेशन ख़ुद दिखाते हैं।
- वे खुद मीटिंग्स का फ़ॉलो-अप कर सकते हैं और बिना किसी की मदद के वे अपनी सेल क्लोज कर सकते हैं।
- उनके कैलेंडर मीटिंग की अपॉइंटमेंट से भरे रहते है।
- वे अपनी सफलता और असफलता के लिए दूसरे को ज़िम्मेदार या उन पर कोई आरोप नहीं लगाते।
- वे वो सब करते है जो बिज़नेस के लिए ज़रूरी है और कभी कभी उससे भी ज़्यादा।
- अपनी टीम के साथियों और मेहमानों के साथ वे प्रोग्राम में समय से पहले पहुंच जाते हैं।
- वे problems से भागते नहीं हैं, उनके साथ आगे बढ़ते हैं।
- निराशा या rejection के लक्षण दिखने पर भागते नहीं हैं।
- अपने अपलाइन को नियमित रूप से कॉल करते हैं और उनसे सलाह एवं समाधान लेते रहते हैं।
- programs के arrangement में contribution देते हैं, उसमें सिर्फ़ एक Participant नहीं बनते।
- वे अपने लक्ष्य लिख कर रखेते हैं जिन्हें पूरा करने के लिए जो कर सकते हैं, वो सब करने के लिए प्रतिबद्ध रहते है।
9. समय प्रबंधन (time management) – आपको जिताने वाली शक्ति
हम सबके पास एक दिन में 24 घंटे होते हैं, और हमारी success इस बात पर depend करती है कि हम उन 24 घंटों का कैसे use करते हैं। टेक्नोलॉजी, सोशल मीडिया और समय बेकार करने वाली हज़ारों चीज़ें के इस युग में success का सबसे बड़ा मूल मंत्र है – समय प्रबंधन (time management)। हमारे बिज़नेस में ज़्यादा success उन्हें नहीं मिलती जो बेचने में माहिर हैं बल्कि उन्हें मिलती है जो time management में माहिर हैं। इस बिज़नेस में successful हुए लोगों के बीच एक ख़ासियत देखी है कि वह अपने time का बहुत ख़याल रखते हैं।
10. दैनिक विकल्प : सफलता के अनदेखे पहलू
जो भी चीज़ें आपके दिल के बेहद क़रीब हैं, और जिन्हें आप कुछ महीनों से लेकर कुछ साल में पाना चाहते हैं, उन्हें जल्दी से लिख लें। आप जितनी बड़ी list बनाना चाहते हैं, बनाएं और अपने 3 प्रमुख लक्ष्य चुन लें जिनके बारे में आप सबसे ज़्यादा serious हैं। अब अपनी daily activities के बारे में लिख लें, जो आपको अपने लक्ष्य को पाने में help करेंगी और उन्हें आज से ही करना शुरू कर दीजिए।
11. SURGE की शक्ति का इस्तेमाल करें
नेटवर्क मार्केटिंग में Author के सालो के experience में उन्होंने पांच शक्तियों को हर दिन महसूस किया है। ये पांच शक्तियां ही निर्धारित करती हैं कि आप अपने बिज़नेस में कितना आगे जाएंगे। Author ने उन्हें एक साथ एक Concept के साथ लेकर आए है और इस का नाम है – ‘सर्ज’ (SURGE)। Cambridge Dictionary के मुताबिक SURGE का meaning है, ‘अचानक, मजबूती के साथ बढ़ना या फूट जाना’ और Author इस बात में विश्वास करते है कि जैसे ही आप अपनी ज़िंदगी में SURGE की ताक़त का use करने लगते हैं, आपका बिज़नेस थोड़े ही time में आसमान छूने लगता है। सर्ज (SURGE) की ताक़त इन पांच शक्तियों के एक साथ जुड़ने से आती है : आपके बोले हुए शब्दों से (Spoken Words) एकता (Unity) सही संगति (Right Association) लिखित-लक्ष्य (Goals-Written) बड़ी-उम्मीदें (Expectations-Big).
12. संचार और रिश्ते (communication and relationships)
अपलाइन और डाउनलाइन में बराबर संचार बिज़नेस का सबसे पहला part है। यह ऑक्सीजन की तरह है। हमारा बिज़नेस गतिशील है। हर व्यक्ति अलग है, हर मीटिंग भी अलग है और हमारे बिज़नेस में चीज़ें बहुत जल्दी बदलती हैं। अपलाइन और डाउनलाइन को हर time पता रहना चाहिए कि टीम में और टीम के लोगों के साथ क्या हो रहा है। वही टीम बहुत अच्छे से बड़ी बनती है, जहां अपलाइन और डाउनलाइन आपस में हर रोज़ एक-दूसरे से बात करते हैं ख़ासकर बिज़नेस के पहले कुछ महीने। संचार (communication) किसी भी रिश्ते का आधार है और इससे रिश्ते और बिज़नेस दोनों ज़िंदा रहते हैं। जब time कठिन हो, सबसे पहले वे लोग छोड़ कर चले जाते हैं, जिनके साथ रिश्ते सही नहीं चल रहे होते हैं और जिनसे कम बातचीत होती है। संचार बिज़नेस को मजबूत और स्थाई बनाता है।
13. पर्सनल स्पॉन्सरिंग खेल परिवर्तक (game changer) है
अपनी Personal list में से नए लोगों को बिज़नेस में शामिल करना पर्सनल स्पॉन्सरिंग है। पर्सनल स्पॉन्सरिंग इस बिज़नेस की शुरुआत है। पर्सनल स्पॉन्सरिंग के लिए आपको लोगों से मिलना होता है। उन्हें प्लान दिखाकर पैसों की बात करनी होती है। चूंकि इस बिज़नेस में rejection और उपहास की भी संभावना होती है, इसलिए लोग पहले पहल पर्सनल स्पॉन्सरिंग में झिझकते हैं, और जिन लोगों ने पहले यह कर रखा है, वह दूसरी बार फिर से नहीं करना चाहते। इसलिए, जैसे ही टीम में 2-6 लोग हो जाते हैं, ज्यादातर डिस्ट्रिब्यूटर्स अपनी टीम संभालने लगते हैं और उन पर पूरी तरह निर्भर हो जाते हैं। यह निर्भरता बहुत ही ख़तरनाक है क्योंकि तब आपका बिज़नेस 2-6 लोगों की मनोदशा पर आश्रित हो जाता है। इससे आप बिज़नेस में अपना कंट्रोल खो देते हैं और इससे टीम में ग़लत संदेश जाता है।
अगर आप एक मजबूत और हमेशा बढ़ने वाला बिज़नेस established करना चाहते हैं जो आपको पीढ़ी दर पीढ़ी अच्छी आमदनी देता रहे, तो आपको पर्सनल स्पॉन्सरिंग की आदत बनानी होगी। 1% से भी कम लोग इस skill को develope कर पाते हैं और वो अपनी कंपनी में top पर पहुंच जाते हैं और बेशुमार respect, Income और luxurious lifestyle का आनंद लेते हैं। एक बार सोचिए अगर आप इस कला को सीख गए तो पूरी ज़िंदगी आप इस बिज़नेस में top पर रहेंगे।
14. गहरी नींव
अगर आप ऊंची एवं ख़ूबसूरत बिल्डिंग बनाना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको उसकी एक मजबूत और गहरी नींव रखनी होगी। उसी तरह जब आप एक बड़ा बिज़नेस बनाना चाहते हैं, जो आपको और आपके परिवार को तथा आने वाली पीढ़ियों के लिए लगातार एक स्थाई और हमेशा बढ़ते रहने वाली income का स्रोत हो, तो आपको उसका निर्माण मजबूती एवं गहराई की एक सही नींव के साथ करना होगा।
गहरी नींव बिज़नेस के development की एक योजनाबद्ध process है, जहां हम एक ही लाइन में एक के नीचे बहुत सारे लीडर की टीमें तैयार करते हैं जो एक मज़बूत लाइन ऑफ़ स्पॉन्सरशिप बन जाती है जिसमें सभी लोग स्वतंत्र होते हुए आपस में जुड़कर काम करते हैं। गहरी नींव करने का purpose अलग अलग टीमों को एक-दूसरे के नीचे इस प्रकार काम कराना है कि सभी टीम लीडर एक-दूसरे से जुड़े रहें और साथ में आप से भी।
15. डुप्लिकेशन – बिज़नेस की रीढ़
डुप्लिकेशन एक प्रक्रिया है जिसमें हम किसी चीज़ और किसी व्यक्ति के जैसी कॉपियां बनाते हैं। यह नेटवर्क मार्केटिंग सिस्टम का basic principle है। नेटवर्क मार्केटिंग लीडर से followers के principle पर काम नहीं करता है पर लीडर-से-लीडर के principle पर काम करता है। आपको चाहे कोई भी इस बिज़नेस में लेकर आया हो, वह आपको अपनी जानकारी से थोड़ा ज़्यादा ही सिखाएगा। लीडर तैयार करने का इस बिज़नेस में कोई विकल्प नहीं है, यह इस बिज़नेस की ज़रूरत है। सच तो यह है कि डुप्लिकेशन के न होने पर नेटवर्क मार्केटिंग सिर्फ़ एक नौकरी के जैसा ही है। आप जो भी सीखना चाहते हैं, कोई दूसरा व्यक्ति जो इसे सही ढंग से कर रहा है, बस उसे कॉपी कर लें और आप थोड़े time में इसमें मास्टर बन जाएंगे। बस यही डुप्लिकेशन है।
16. नसीहत – टीम को आपस में जोड़कर रखने वाली गोंद
दूसरों को उठाकर ही ख़ुद उठा जा सकता है। नसीहत देने से हम लोगों को ऊपर उठाते हैं। नसीहत के जरिए हम अपने आसपास के लोगों को आदर, प्रोत्साहन, प्यार एवं स्नेह देते हैं। हम ऐसा कभी भी कर सकते हैं, चाहे उन्होंने कोई अच्छा काम किया हो या बिना किसी काम के भी। हम लोगों के साथ बिज़नेस करते हैं और व्यक्ति ही हमारा एकमात्र संसाधन (resource) है। हम हमेशा लोगों से ही मिलते हैं, व्यक्तिगत रूप से, स्टेज से, फ़ोन पर, वाट्स एप पर, सोशल मीडिया में आदि।
हर बार आप जितना हो सके लोगों से बात करके उन्हें वह अवसर दें कि वह ऊंचा उठ सकें। अपनी life में एक principle अपनाएं – लोग किसी भी दशा में आपके पास आएं, पर आपसे मिलकर बेहतर होकर ही जाने चाहिए। अगर आप नसीहत के विचार को नहीं अपनाएंगे, तो आप नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नेस में रह ही नहीं पाएंगे। नसीहत सिर्फ़ एक principle नहीं है, यह जीवन जीने का एक तरीक़ा है और जिसे आपको अपने जीवन के हर घंटे इसका पालन करना चाहिए।
17. उधार न करने की नीति
इस बिज़नेस का एक unique feature है – इसमें कोई उधार खाता नहीं होता। नेटवर्क मार्केटिंग के बिज़नेस में किसी भी प्रकार का कोई अकाउंट रिसिवेबल और पेयेबल्स (प्राप्तियां एवं देय) जैसी चीज़ नहीं होती। आप कुछ लेते हैं तो आपको उसी time उसके लिए पैसे दे देने चाहिए, इसके लिए कोई अकाउंट रखने की ज़रूरत ही नहीं है। पर कुछ लोग कुछ फ़ालतू से बहाने देकर इस नियम को तोड़ देते हैं। इस बिज़नेस को बहुत सालों से देखने के बाद Author ने पाया कि अगर अपलाइन और डाउनलाइन के बीच पैसों के मामलों में कुछ गड़बड़ हुई है तो यह बिज़नेस जल्द ही ख़त्म हो जाएगा। Author ने कई होनहार बिज़नेस लीडर के हाथों से उनका बिज़नेस जाते देखा है, इसका कारण है Tools, Products, Program Tickets और दूसरी चीज़ों के लिए पैसा उधार लेना या देना।
18. बहुतों को स्पॉन्सर करो, पर कुछ को ही चुनो
अगर आप सही लोगों को चुनते हैं और उड़ने के लिए उन्हें पंख पसारने का अवसर देते हैं, तो आपको उन्हें संभालने की ज़रूरत नहीं है।
– जैक वल्च
Author कहते है अगर आप मुझसे पूछेंगे कि मैंने अपने बिज़नेस में सबसे बड़ी ग़लती क्या की, जिससे मुझे कई करोड़ का नुक़सान हुआ एवं कई साल बर्बाद हो गए, तो मेरा simple सा जवाब होगा – ग़लत लोगों के साथ लंबे समय तक काम करते रहना। यह ख़याल रहे, मैं लोगों को बुरा नहीं कह रहा हूं। मैं किसी का यह आकलन नहीं कर रहा कि कौन सही है कौन ग़लत है, मैं सिर्फ़ यह चुन रहा हूं कि मुझे किसके साथ life का एक part बांटना चाहिए और बिज़नेस में किसके साथ अपना क़ीमती time बिताना चाहिए। मैं ऐसा कहते हुए थोड़ा क्रूर लग सकता हूं, पर यही सच है। कुछ लोगों के सपने या commitment बड़े नहीं होते या उनका behavior सही नहीं होता। कुछ अन्य घमंड से भरे होते हैं, जो टीम भावना और समर्पण के साथ काम करना ही नहीं चाहते। तो इससे पहले कि मैं यह निर्णय लूं कि मैं अपनी life का एक part किसी दूसरे को देना चाहता हूं, मुझे यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि क्या वे इस लायक़ हैं।
19. सकारात्मक एवं सशक्त आत्म-छवि
तीन मजदूर एक साथ एक कंस्ट्रक्शन साइट पर काम कर रहे थे, तो किसी ने उनसे पूछा, “आप क्या कर रहे हैं?” पहले मजदूर ने जवाब दिया कि “उसके पास कोई काम नहीं था और उसे यही पहला जॉब मिला तो उसने यहीं काम करना शुरू कर दिया।” दूसरे मजदूर ने कहा, “मैं एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करता हूं और मैं अपने जॉब और कंपनी के प्रति अपना कर्तव्य निभा रहा हूं।” तीसरे मजदूर ने कहा, “मैं एक राष्ट्रीय स्मारक बना रहा हूं।” वे तीनों एक ही तरह का जॉब कर रहे थे पर अंतर उस बात में था कि वे अपने काम को कैसे देखते थे। क्या आपको पता है कि उन तीनों में से कौन सबसे अच्छा काम कर रहा होगा और किसे उस काम से सबसे ज़्यादा मज़े, रिवॉर्ड और संतुष्टि मिल रही होगी।
असल में यह आपका काम नहीं बल्कि काम के प्रति आपका रवैया (attitude) ही है जो आपके भीतर मज़ा, संतोष और उत्कृष्टता (Fun, Satisfaction & Excellence) लाता है। आप अपने काम को कैसे देखते है, उसी से आपकी Inspiration का स्तर और आपकी काम करने की Quality और घंटे निर्धारित होते हैं। फिर इसी से आपके रिज़ल्ट एवं रिवॉर्ड निर्धारित होते हैं।
20. कस्टमर बेस बढ़ाना
विकीपीडिया के अनुसार, “कस्टमर बेस consumers का एक समूह है जो बार-बार किसी products or services को ख़रीदते रहते हैं।” जितना बड़ा कस्टमर बेस होगा, उतनी ही ज़्यादा income होगी। हो सकता है डिस्ट्रिब्यूटर्स कुछ हफ़्तों या महीनों के लिए नई joining नहीं कर पाएं, पर अगर आपके पास एक बड़ा कस्टमर बेस है तो वह आपके product का लगातार इस्तेमाल करते रहेंगे और आपके बिज़नेस में sales permanent बनी रहेगी। हर अच्छी और वैध नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के पास अच्छे Products and Services होती हैं जिसे बार-बार ख़रीदा जा सकता है। ऐसी कंपनी जो अपने consumers से पैसे लेकर उन्हें अच्छी services or products नहीं देती, उन कंपनियों से दूर ही रहें। जो बिज़नेस अपने consumers की इज़्ज़त नहीं करता, वह लंबा नहीं चल सकता। अगर आपके बिज़नेस का एक अच्छा हिस्सा आपके पुराने डिस्ट्रिब्यूटर एवं consumers के फिर से products and services को ख़रीदने से आता है तो आपका बिज़नेस स्थाई (permanent) है।
📖 Also Read “नेटवर्क मार्केटिंग की दुनिया” By Deepak Bajaj (Chapter 1 Of ☝ This Book)
👆 यह Summary है “Baniye Network Marketing Millionaire | Be A Network Marketing Millionaire” By Deepak Bajaj Book के Second Chapter की, यदि Detail में पढ़ना चाहते है तो इस Book को यहां से खरीद सकते है 👇